August 13, 2025 6:25 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
दिल्ली/NCR

आंधी-बारिश… दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, UP-बिहार में लू, जानें 8 राज्यों का मौसम

देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि रविवार को फिर से दिल्ली में तेज धूप खिली. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 5 दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.

इसके अलावा आज, 12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने और बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 12 से 15 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटे तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

12 से 15 मई तक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 13 से 15 मई को आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में तेज हवा चलने की संभावना है. 15 मई को कर्नाटक में तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. अगले चार दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 12 से 14 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, जबकि 13-14 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होगी.

मेघायल में ओले गिरने की संभावना

13 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसके साथ ही यहां ओले गिरने की भी संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

12 से 15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में और 13 और 14 तारीख को झारखंड में, 13 से 15 मई के दौरान ओडिशा में और 15 से 17 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चल सकती है. 12 मई को झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, त्रिपुरा में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button