August 13, 2025 9:24 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
गुजरात

सामूहिक विवाह में दुल्हनों के साथ हुआ धोखा, नकली निकले सोने के सारे गहने

गुजरात में कई समुदायों द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप कपड़े और आभूषण दिए जाते हैं. राराजकोट में भी आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को आभूषण और अन्य सामान दान में दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने घर जाकर आभूषणों की जांच की तो वो नकली निकले.

दरअसल, राजकोट जिले के कुवाडवा क्षेत्र में शिवाजी सेना द्वारा सामूहिक विवाह विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सामूहिक विवाह का ये कार्यक्रम 27 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान आभूषण के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. लखतर के एक परिवार ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत कुवाडवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

आयोजकों ने कहा- हम आभूषण बदलने के लिए तैयार

परिवार ने आरोप लगया है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में असली आभूषणों के बजाय नकली आभूषण उपहार में दिए गए. हालांकि, आयोजकों ने विवाद पर स्पष्टीकरण दिया है. आयोजकों ने कहा, ” परिवार को उपहार स्वरूप एक सोने और एक चांदी का आभूषण दिया गया था. अगर परिवार को उपहार में मिले आभूषण नकली हैं, तो हम आभूषण बदलने के लिए तैयार हैं.”

आयोजकों ने माफी भी मांगी

इसके अलावा आयोजकों की ओर से एक वीडियो बनाकर इस घटना के लिए माफी भी मांगी गई है. आयोजक ने आगे कहा कि सामूहिक विवाह की व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है और पीड़ितों से भी अपील की है कि ऐसी कोई घटना होने पर वो सीधे उनसे संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button