August 5, 2025 7:01 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
बिहार

20 लाख दो वरना… चार दिन से लापता किताब व्यवसायी, अब आया फिरौती का कॉल; मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक किताब व्यवसायी के अपहरण का मामला सामने आया है. बदमाशों ने चार दिन पहले खबड़ा डीएवी स्कूल के पास से व्यवसायी को अगवा किया था, लेकिन परिजनों को अब फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के मोबाइल लोकेशन को सर्विलांस पर लगा दिया है. आशंका है कि लेन-देन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक किताब व्यवसायी सोनू कुमार मूल रूप से केसरिया थाना के मठिया गांव के रहने वाले हैं. हालांकि बीते काफी समय से वह आईजी कॉलोनी में किराए का घर लेकर परिवार के साथ रहते थे. सोनू के भाई रत्नेश के मुताबिक 9 मई 2025 की सुबह वह खबड़ा डीएवी स्कूल गए थे और वहीं से लापता हो गए. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं अब बदमाशों ने उनके पास फिरौती के लिए कॉल किया है.

दो लोगों पर केस

रत्नेश के मुताबिक बदमाशों ने पहले सोनू के मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल किया और फिर अपने नंबर से भी फोन किया. इसमें उन्हें धमकाते हुए कहा कि भाई को जिंदा चाहते हो तो 20 लाख रुपये दो. बदमाशों ने कहा कि रुपये नहीं देने पर भाई से हाथ धो बैठोगे. रत्नेश ने इस मामले में माधोपुर सस्ता गांव के रहने वाले दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

सोनू के लापता होने की वजह से पहले ही इलाके में सनसनी फैली हुई थी, वहीं अब फिरौती के लिए कॉल आने पर दहशत की स्थिति है. सोनू के परिजन बेहद खौफ में हैं. उधर, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की प्राथमिक जांच में लेनदेन का विवाद सामने आया है. फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button