August 5, 2025 12:44 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पंजाब में इन रूटों पर जल्द चलेंगी ट्रेनें! रेल यात्री दें ध्यान

फरीदकोट: भारतीय रेलवे जल्द ही दो साप्ताहिक ट्रेनें शुरू करेगा, अर्थात् फिरोजपुर से नांदेड़ साहिब वाया फरीदकोट और फिरोजपुर से हरिद्वार वाया बठिंडा। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताया कि उन्होंने फरीदकोट के लोगों की समस्याओं के संबंध में भारत सरकार के रेलवे विभाग के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को पत्र नंबर 717, तारीख 22 जुलाई 2024 लिखा था। जिसमें उन्होंने बठिंडा-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण, तीन नई ट्रेनें, फिरोजपुर से नांदेड़ साहिब वाया फरीदकोट, फिरोजपुर से हरिद्वार वाया बठिंडा, फिरोजपुर से अंबाला कैंट वाया बठिंडा (इंटरसिटी एक्सप्रेस), फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर सहित 02 ट्रेनों का विस्तार करने की मांग की।

14613/14 से बठिंडा, दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट ट्रेन नं. 20409/10 को फिरोजपुर तक बहाल करने के अलावा, जनता एक्सप्रेस (मुंबई-फिरोजपुर) ट्रेन संख्या को बहाल किया गया। 19023/24, शताब्दी एक्सप्रेस (फिरोजपुर-नई दिल्ली) ट्रेन नं. 12046/47, अंत्योदय सुपरफास्ट (दुर्ग-फिरोजपुर) ट्रेन नं. 22855/56. उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त, अजमेर-श्री अमृतसर साहिब एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19611/12, जो सप्ताह में दो बार चलती है, को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई।सी. इसके अलावा विधायक स. गुरदित्त सिंह सेखों ने रवनीत सिंह बिट्टू से यह मांग की थी कि प्लेटफार्म नं. 02 फरीदकोट रेलवे स्टेशन की लम्बाई ट्रेनों की लम्बाई से भी कम है। उन्होंने मांग की कि इस प्लेटफॉर्म को ट्रेनों की लंबाई के अनुसार लंबा किया जाए। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए फरीदकोट के विधायक ने फरीदकोट-बीर चाहल रोड, कोटकपूरा बाईपास, पक्खी-पहलूवाला रोड, भोलूवाला रोड पर पुल बनाने की भी मांग की थी। सेखों ने रवनीत सिंह बिट्टू का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रेलवे जल्द ही दो साप्ताहिक ट्रेनें शुरू करेगा, जिनके नाम फिरोजपुर से नांदेड़ साहिब वाया फरीदकोट और फिरोजपुर से हरिद्वार वाया बठिंडा होंगे। फरीदकोट के लोगों ने रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा मांग की कि वे उपरोक्त शेष समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करें।

Related Articles

Back to top button