देश
बेटी की हत्या का इंतकाम! पिता ने आरोपी के बाप को दिन दहाड़े चाकू घोंपकर मार डाला

कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुरा माणिक्यहल्ली की शिक्षिका दीपिका के पिता ने हत्या का बदला ले लिया है. नीतीश ने कथित तौर पर 28 वर्षीय दीपिका की हत्या कर दी और फिर उसे मेलुकोटे पहाड़ी के पास दफना दिया. अब, एक साल बाद, दीपिका के पिता ने नीतीश के पिता की बेरहमी से हत्या करके अपनी बेटी की हत्या का बदला लिया है.
माणिक्यनहल्ली गांव का नरसिम्हे गौड़ा दीपिका के हत्यारे का पिता था. दीपिका के पिता ने बेटी की हत्या का बदला लेने के लिए नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी जोकि दीपिका के हत्यारे नीतीश के पिता थे. नरसिम्हे गौड़ा और वेंकटेश एक ही गांव में रहते थे. 22 जनवरी 2024 को माणिक्यहल्ली गांव की दीपिका की उसी गांव के नीतीश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. प्रतिशोध में दीपा के पिता वेंकटेश ने अपनी बेटी के हत्यारे के पिता नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी.