August 4, 2025 11:55 am
ब्रेकिंग
सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है! किसके दम पर अचानक रूस को धमकाने लगे जेलेंस्की, इस स्ट्रेटेजी से बढ़ाई पुतिन की टेंशन
उत्तरप्रदेश

भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने हवाई फायरिंग भी की. इस मामले पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को नहर में कूदना पड़ा. लेकिन नहर में बदमाशों को पकड़ने के लिए कूदे एक सिपाही की मौत हो गई. ये पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के चक्कर चौराहे का है. बताया जा रहा है कि यहां स्विफ्ट कार सवार बदमाश और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया था.

विवाद होने के बाद कार सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. ये मामला शुक्रवार रात साढे नौ बजे का है. वहीं फायरिंग की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख बदमाश फरार हो गए. फरार बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने अपनी कार गंज राजवाहे की ओर मोड़ दी. फिर गांव सालमाबाद भरेरा के पास उनकी कार एक विद्युत पोल से टकरा गई और नहर में जा गिरी.

कार के नहर में गिरते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए डायल 112 के सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम नहर में कूद गए. टक्कर की वजह से विद्युत पोल का तार टूटकर भी नहर में गिर गया, जिससे नहर में करंट आ गया. करंट लगने से दोनों बदमाश और दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी और थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया.

एक पुलिसकर्मी की हुई मौत

इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है. बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में नहर में आ रहे करंट से सिपाही मनोज और गंगाराम घायल हो गए. सिपाही मनोज की मौत हो गई. वहीं बदमाश नीरज भी घायल हुआ है. अस्पताल में बदमाश से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि एक अन्य बदमाश की भी तलाश पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button