August 3, 2025 8:30 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने पिता से बदला लेने के लिए उसके चार साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पहले बच्चे को चींटी मारने का पाउडर मिलाकर खाना खिला दिया. इसके बाद उसने बच्चे को एक कंटेनर में बंद कर दिया. फिर जब बच्चे की तलाश शुरू हुई और उसे लगा कि उसके घर की तलाशी ली जा सकती है तो उसने बच्चे के शव को पहले बाहर फेंका और फिर आग लगा दी.

ये मामला साल 2023 का है, जब बदले की आग में जलते हुए एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी. भोपाल के बैरागढ़ चीचली में एक बच्चा अपने घर से खेलते-खेलते पड़ोस के घर में चला गया और रोने लगा. उसे भूख लगी थी. मासूम ने पड़ोस वाली आंटी सुनीता सोलंकी से खाना मांग लिया. सुनीता बच्चे के पिता से बदला लेना चाहती थी. ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाया और अपना बदला लेने की कोशिश की.

मासूम को कंटेनर में बंद कर दिया

सुनीता ने बच्चे को खाने में चींटी मारने की दवा खिला दी. इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन बेरहम सुनीता ने बच्चे को उसी बिगड़ी हुई हालत में ही एक कंटेनर में बंद कर दिया और अपने घर में बेड के नीचे रख दिया. जब बच्चे वरुण को बहुत देर हो गई और वह घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद चालाकी से सुनीता वरुण को ढूंढ़ने में उसके घर वालों की मदद करने लगी.

सुनसान मकान में ले जाकर जला दिया

इसके बाद मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया. पुलिस ने भी वरुण को खोजना शुरू किया. लेकिन वरुण नहीं मिला. दो दिन बीत जाने के बाद जब सुनीता को लगा कि उसके घर की भी तलाशी ली जा सकती है तो उसने पहले बच्चे के शव को घर से बाहर फेंक दिया. फिर कुछ देर बाद एक सुनसान मकान में ले जाकर जला दिया. इसके बाद जब पुलिस को वरुण की लाश मिली तो पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई. पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल से लेकर सुनीता के घर तक गेहूं पड़े दिखाई दिए. इसके बाद परत दर परत खुलती गई और मामले का खुलासा हो गया.

सुनीता को हुई उम्रकैद की सजा और जुर्माना

सुनीता से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि घटना से एक महीने पहले उसके घर पर चोरी हुई थी. इस चोरी का शक वरुण के पिता पर गया था. सुनीता ने बताया कि इसी का बदला लेने के लिए उसने बेटे की हत्या कर दी. सुनीता को उसके इस गुनाह की उम्रकैद की सजा मिली. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा और एक हजार रुपये जुर्माना लगाया था. इसके अलावा उसके बेटे के खिलाफ भी बाल कोर्ट में चालान पेश किया गया. महिला और उसके बेटे को साल 2023 में ही सजा सुना दी गई थी.

Related Articles

Back to top button