August 5, 2025 3:41 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
महाराष्ट्र

पति मारपीट करता और अश्लील वीडियो बनाता… पत्नी ने दे दिया जहर, जंगल में जलाया शव; दिल दहला देगी कहानी

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हत्या का सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक प्रधानाध्यापिका ने अपने शिक्षक पति को जहर देकर मार डाला. इस हत्या की वजह राजोना की मारपीट और ब्लैकमेलिंग थी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी की अश्लील वीडियो बनाता और उसे डराता था. तंग आकर प्रधानाध्यापिका पत्नी ने उसे जहर दे दिया. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी पत्नी ने पति का शव ठिकाने लगाने के लिए अपने ट्यूशन में पढ़ने वाले तीन छात्रों की सहायता ली.

इसके बाद रात में जंगल में पति के शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया. दरअसल, यवतमाल 15 मई को चौसला पहाड़ी के पास जला हुआ एक शव मिला था. पुलिस को शव की पहचान करने में कठिनाई आ रही थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. फिर इस हत्याकांड की परतें खुलने लगीं. मृतक की पहचान शांतनु देशमुख (32) के रूप में हुई. वो सुयोगनगर, लोहरा के निवासी थे. पुलिस ने उनके दोस्तों से पुछताछ की तो सारा मामला की उसकी पत्नी पर आ गया.

ब्लैकमेल से तंग आकर किया पति का मर्डर

इसके बाद इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी निधि (23) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में पत्नी ने कुबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति की हत्या की. पुलिस के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी को रोज शराब पीकर मारता-पिटता था. साथ ही वो उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था. पत्नी इससे तंग आ गई थी. इसलिए उसने एक दिन उसे बनाना शेक में जहर दे दिया.

पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी पत्नी ने अपने पति का शव ठिकाने के लिए अपने ट्यूशन के तीन नाबालिग छात्रों को विश्वास में लिया और पूरी प्लानिंग की. फिर रात में आरोपी पत्नी ने छात्रों को साथ लिया और शव को चौसाला के जंगल में ले गई. वहां उसने अपने पति के शव पर पेट्रोल छिड़का और उसमें आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने स्थानीय सुत्रों की सहायता से इस हत्याकांड को सुलझा लिया. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीनों नाबालिग छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button