August 6, 2025 6:08 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकियों से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इसी फायरिंग में गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया है. ये मुठभेड़ छतरू के सिंहपोरा इलाके में चल रही है. भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है.

बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने गोलाबारी की और जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि तीन से चार आतंकियों का ग्रुप सुरक्षाबलों के घेरे में फंसा हुआ है.

व्हाइट नाइट कोर का बयान

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी खतरे खत्म नहीं हो जाते, तब तक अभियान जारी रहेगा. ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों में निगरानी और तैनाती बढ़ा दी गई है.

दो ऑपरेशन और 6 आतंकी ढेर

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी के मुताबिक, हाल ही में 48 घंटों में शोपियां और पुलवामा के त्राल इलाके में दो अलग-अलग अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें कि 14 मई को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा इलाके में मारे गए थे.

एलजी मनोज सिन्हा का बयान

जम्मू-कश्मीर के एलजीमनोज सिन्हा ने बीते दिन कहा था कि इस बार पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है, उससे उसे जोरदार झटका लगा है. अगर उसने फिर आतंकी हमला करने की कोशिश की तो जवाब और कड़ा होगा.ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, इसे केवल स्थगित किया गया है.हमारा दुश्मन कर्ज लेने के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

Related Articles

Back to top button