July 6, 2025 1:12 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
हिमाचल प्रदेश

तुर्की के खिलाफ लड़ाई में उतरी हिमाचल की कांग्रेस सरकार, पहाड़ी Apple से करेगी वार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संघर्ष में तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया. इस संघर्ष का तुर्की का असली चेहरा सामने आ गया है. भारत सरकार ने तुर्की के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. विदेश मंत्रालय ने तुर्की को संदेश देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करने के लिए कहे. इस पृष्ठभूमि में अब हिमाचल की कांग्रेस की सरकार ने तुर्की के खिलाफ खड़ी हो गई है और हिमाचल प्रदेश के सेब को तुर्की के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर तुर्की से सेब आयात के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने राज्य के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए सेब पर आयात शुल्क में वृद्धि की मांग की है.

सेब के आयात पर बैन लगाने की मांग

मुख्यमंत्री ने साथ ही हिमाचल प्रदेश और अन्य विशेष श्रेणी के राज्यों की उधार सीमा में कम से कम दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुरोध भी किया. उन्होंने केंद्र सरकार को राज्य की वित्तीय चुनौतियों और राजकोषीय प्रबंधन सुधारों के बारे में भी अवगत कराया.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने तुर्की से सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि वैश्विक व्यापार नियमों के कारण सीमित आयात की अनुमति है. उन्होंने कहा कि डंपिंग पर रोक और टैरिफ वृद्धि पर सक्रिय चर्चा चल रही है.

हाल में शिमला में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के हिमाचल प्रदेश चैप्टर की ओर से सेब पर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सेब पर आयोजित इस छठवें सम्मेलन में 600 से ज्यादा सेब उत्पादकों ने हिस्सा लिया था.

हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब का अहम योगदान

इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में कृषि विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.सम्मेलन में आधुनिक बागवानी तकनीकों, बेहतर बाजार पहुंच और तुर्की सहित अन्य देशों से आयातित सेबों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर जोर दिया गया.

किसान संगठनों ने भी ईरान और इराक से साफ्टा समझौते के तहत आयातित सेबों से घरेलू बाजार को हो रहे नुकसान की चिंता जताई और सभी आयातित सेबों पर टैरिफ बढ़ाने की अपील की. सम्मेलन का समापन केंद्र सरकार से तुर्की समेत सभी आयातित सेबों पर कड़े नियंत्रण की मांग के साथ हुआ. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब की खेती की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए किसानों और उद्योग जगत ने राज्य व केंद्र सरकार से इसे संरक्षित करने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button