August 5, 2025 5:23 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को पिला दी ऐसी चीज, 5 दिन में ही टूट गई शादी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पांच दिन के अंदर ही एक शादी टूट गई, वो भी सिर्फ दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण. मामला कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां सुहागरात पर दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी. दुल्हन को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई. अगले दिन सच पता चलने पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने थाने में तहरीर दे डाली.

इसे लेकर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई. अब ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है. वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी.

सच पता चलने पर यह बात दुल्हन नागवार गुजरी. गुरुवार को उसने मायके वालों को आपबीती सुनाईय मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले आए. कपसेठी थाने में दुल्हन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहां की पुलिस ने कछवां का मामला बताकर वापस भेज दिया. तब दुल्हन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया. घंटों की पंचायत के बाद फिर शादी टूट गई. थानाध्यक्ष कछवां रणविजय सिंह ने बताया- दुल्हन के आरोप के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं थी.

दुल्हन ने लगा दिया दूल्हे को चूना

उधर, बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव नई नवेली दुल्हन ने घर में कदम रखा तो खुशियों की बहार थी. लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है. दरअसल, दुल्हन शादी की दूसरी ही रात दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखे जेवर, नकदी और कीमती कपड़े समेट कर फरार हो गई. पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई. साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की. गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Related Articles

Back to top button