August 5, 2025 4:47 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
पंजाब

Raman Arora की गिरफ्तारी का असर, कई विभागों में ‘मलाईदार’ सीटों पर तैनात कर्मचारी डर में

जालंधर : आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की विजिलैंस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स (डी.सी. ऑफिस) से संबंधित विभिन्न विभागों में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार विधायक की सिफारिश पर कई विभागों में महत्वपूर्ण व मलाईदार सीटों पर कर्मचारियों की तैनाती हुई थी, लेकिन अब जब विधायक खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं, तो उन्हीं कर्मचारियों में चिंता और घबराहट का माहौल बन गया है।

बताया जा रहा है कि रमन अरोड़ा, जो नगर निगम, डीसी ऑफिस सहित अन्य विभागों से जुड़े मामलों में प्रभावशाली माने जाते थे, उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर डी.सी. ऑफिस के कई विभागों में ‘मनपसंद’ कर्मचारियों की पोस्टिंग करवाई थी। अब जब अरोड़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तो इन विभागों में काम करने वाले कई कर्मचारियों की सांसें थमी हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक विजिलैंस विभाग अब सिर्फ विधायक तक ही नहीं रुकेगा, बल्कि उनसे जुड़े हुए कर्मचारियों की भूमिका की भी गहन जांच की जा सकती है। ऐसे में जिन कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अरोड़ा की सिफारिशों पर काम किए, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कुल मिलाकर, विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी ने न केवल राजनीतिक गलियारों को हिला कर रख दिया है, बल्कि सरकारी विभागों के उन गलियारों में भी तनाव बढ़ा दिया है, जहां पहले राजनीतिक पहुंच के बल पर सब कुछ चलता था। अब सबकी नजरें विजिलेंस की अगली चाल पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button