August 7, 2025 2:39 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
देश

लोगों की हत्या के लिए धर्म का इस्तेमाल किया… असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में समझाया इस्लाम, पाकिस्तान को किया बेनकाब

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सांसदों का डेलिगेशन दुनियाभर के देशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है. BJP सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला भारतीय डेलिगेशन बहरीन पहुंचा. जहां प्रतिनिधिमंडल ने भारत का पक्ष रखा और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोल कर रख दी. इस दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है और उन्होंने कुरान की आयतों को गलत संदर्भ में पेश् किया है. हमें इसे खत्म करना होगा. उन्होंने लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है. इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है.

बहरीन का पैसा आतंकियों पर खर्च करता है पाकिस्तान

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे देश में एकमत है, चाहे हम किसी भी राजनीतिक संबद्धता से संबंधित हों. हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब हमारे देश की अखंडता की बात आती है, तो यह सही समय है कि हमारा पड़ोसी देश इसे समझे. मैं अनुरोध करता हूं और उम्मीद करता हूं कि बहरीन सरकार पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने में हमारी मदद करेगी. क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल उन आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए किया गया है.

केवल पाकिस्तान की वजह से आतंकवाद

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर भारतीय के जीवन की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं. इस सरकार ने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार जब आप (पाकिस्तान) यह दुस्साहस करेंगे, तो यह उनकी उम्मीद से परे होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है. ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है. दुर्भाग्य से, हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है. यह समस्या केवल पाकिस्तान के कारण ही पैदा होती है. जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी.

दुनिया के सामने पाक हो रहा बेनकाब

भारतीय डेलिगेशन दुनियाभर के 33 देशों में जाकर पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने ला रहे हैं. बहरीन पहुंचे दल का नेतृत्व बैजयंत पांडा कर रहे हैं. इसके अलावा इसमें सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, एनजेपी सासद रेखा शर्मा, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button