August 6, 2025 12:04 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
खेल

घूंसे ही घूंसे मारे, लात से किया प्रहार… हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा तो फाइटर बन गईं

हार्दिक पंड्या तो इधर IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर जिताने का प्लान बना रहे हैं. मगर उधर उनकी पूर्व पत्नी नताशा क्यों फाइटर बनीं हैं? दरअसल, नताशा स्टांकोविक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर घूंसे बरसा रही हैं. इतना ही नहीं वो घूंसों के साथ लात भी चलाती दिख रही हैं, जैसे कोई किक बॉक्सर हों. हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी आखिर लात-घूंसे बरसाती क्यों दिखी?

हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा

हार्दिक पंड्या से हुए तलाक के बाद नताशा अलग से मुंबई में रह रही हैं. उनका और हार्दिक पंड्या का एक बेटा भी है अगस्त्या, जो कभी नताशा के साथ तो कभी अपने पापा के साथ रहता है. हार्दिक पंड्या ज्यादातर क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं . वहीं उनकी पूर्व पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर उतनी ही बिजी रहती हैं. हर रोज उनके कोई ना कोई अपडेट सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर देखने को मिल ही जाती है.

नताशा ने खुद ही शेयर किया वीडियो

नताशा का लात-घूंसे चलाते जो वीडियो सामने आया है, वो भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो को इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है. अब कोई खुद से तो अपनी फाइटिंग की ऐसी वैसी तस्वीरें शेयर करेगा नहीं. तो फिर उस वीडियो का सच क्या है, जो नताशा ने खुद से पोस्ट की है.

वीडियो में किक बॉक्सिंग के गुर सीखती दिखीं नताशा

नताशा ने जो वीडियो शेयर किया है और जिसमें वो लात-घूंसे चलाती दिख रही हैं, वो दरअसल किक बॉक्सिंग का लगता हैं. इस वीडियो में वो अपने कोच के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं. नताशा अटैक कर रही हैं और उनके कोच उन्हें डिफेंड कर रहे हैं.

किक बॉक्सिंग करने का मकसद क्या है?

अब सवाल है कि नताशा के किक बॉक्सिंग सीखने का मकसद क्या है? तो इसके पीछे की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है. क्या नताशा बस शौकिया तौर पर किक बॉक्सिंग कर रही हैं ताकि वो फिट रहें या फिर उनके इरादे कुछ और हैं.? वैसे किक बॉक्सिंग में नताशा की मेहनत और लगन साफ-साफ दिख रही हैं.

Related Articles

Back to top button