August 3, 2025 10:46 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हिमाचल प्रदेश

गद्दारों पर हो रहा एक्शन… टेरर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) यूनिट ने कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर रेड मारी है. ये रेड टेरर लिंक की चल रही जांच के मद्देनजर की गई है, जिसकी जानकारी अधिकारियों की ओर से शुक्रवार दी गई.काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ये ऑपरेशन आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रखने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए एक बड़ी जांच का हिस्सा था.

सीआईके ने जिन इलाकों में छापेमारी की है उनमें पुलवामा, शोपियां, बडगाम, श्रीनगर और बारामूला शामिल हैं. एजेंसी की टीमों ने क्षेत्र में एक्टिव आतंकी नेटवर्क से जुड़े सबूत जब्त करने के लिए छापेमारी की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद से लड़ने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई.

सीआईके की टीम ने शोपियां के सैदपोरा में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने घर से दो एंड्रॉयड सेल फोन, दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड जब्त किया है. इसके अलावा, छापेमारी के दौरान 18 साल के लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है. ये ऑपरेशन घाटी में आतंकी गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बीच चलाया गया है.

SIA ने 23 मई को 18 जगह की थी छापेमारी

हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनसे क्षेत्र में शांति को अस्थिर करने की दोबारा कोशिश की गई. इस बीच 23 मई को जम्मू प्रांत में टेरर इकोसिस्टम को निशाना बनाते हुए एक जरूरी ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने चार जिलों में 18 स्थानों पर छापे मारे थे. इन छापों के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.

एसआईए की विशेष टीमों की ओर से स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेटों के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई. ये छापेमारी एजेंसी की ओर से स्लीपर सेल को नष्ट करने और क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए चल रहे ऑपरेशन का हिस्सा थी. जिन 18 स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें से बारह सुरनकोट उपखंड में और तीन पुंछ जिले की हवेली तहसील में थे. राजौरी शहर (राजौरी जिला), रामनगर (उधमपुर जिला) और रामबन में एक-एक स्थान पर अतिरिक्त ऑपरेशन चलाए गए.

Related Articles

Back to top button