August 4, 2025 7:31 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

जिस बहन को भाई ने नाजों से पाला, उसी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी ने बताई चौंकाने वाली वजह

मध्य प्रदेश के उमरिया से रूह कंपाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक भाई ने अपनी ही बहन को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. मृतका का नाम गोमती था. उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद से वह अपने चचेरे भाई हरिलाल कोल के साथ ही रह रही थी, जिसने उसे बेटी की तरह पाला था. लेकिन उस ममता की परिभाषा एक दिन ऐसी हिंसा में बदल जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था.

मामला ग्राम उफरी का है. घटना की जानकारी देते हुए आरोपी हरिलाल की पत्नी ज्योति कोल ने बताया कि गोमती को वे बेटी की तरह मानते थे और हमेशा उसकी भलाई के लिए डांट-फटकार करते रहते थे. लेकिन गोमती अक्सर घर से बिना बताए निकल जाती थी. देर रात लौटती थी. साथ ही घर के कामों में भी लापरवाही बरतने लगी थी. बस इन्हीं कारणों से चचेरे भाई को वो अखरने लगी थी.

ज्योति ने कहा कि घटना के दिन उसकी तबीयत खराब थी और वह सो रही थी. गोमती तब कहीं चली गई. वापस नहीं लौटी. बाद में हरिलाल उसे कहीं से ढूंढकर लाया. गोमती को उसने पीटना शुरू कर दिया. घटना की प्रत्यक्षदर्शी और आरोपी के छोटे भाई की पत्नी गौरी ने बताया कि गोमती जब घर आई, तभी हरिलाल ने मारपीट शुरू कर दी. खुद को बचाने के लिए वह गौरी के कमरे में भागी और मदद की गुहार लगाई. लेकिन हरिलाल ने गौरी को भी धमकाया और मारने की कोशिश की. डर के मारे गौरी कुछ नहीं कर सकी और सब कुछ अपनी आंखों से देखती रही. गौरी के अनुसार, हरिलाल काफी गुस्सैल है और पहले भी कई बार घरवालों से मारपीट कर चुका है.

लाठी डंडों से पीटा

घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया- मृतका गोमती और आरोपी हरिलाल चचेरे भाई-बहन थे और एक ही घर में रहते थे. गोमती के माता-पिता की मृत्यु के बाद से वह हरिलाल के घर में रह रही थी. वह कई बार बिना बताए घर से बाहर रहती थी, जिससे घर में अक्सर विवाद होता था. कल यानि शुक्रवार को भी ऐसा ही विवाद हुआ और हरिलाल ने लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस को रात में सरपंच के जरिए सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पोस्टमॉर्टम करवा कर आगे की जांच की जा रही है.

बेटियों की सुरक्षा

यह घटना समाज के सामने एक गंभीर प्रश्न खड़ा करती है कि जब अपने ही रिश्ते भरोसे के लायक न रहें तो बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद कहां से करें? एक भाई जिसने बहन को बेटी की तरह पाला, वही उसकी मौत की वजह बन गया. यह केवल हत्या नहीं, भरोसे और रिश्ते की भी निर्मम हत्या है.

Related Articles

Back to top button