August 5, 2025 9:30 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
खेल

18 साल तक इंतजार कराया… IPL चैंपियन बनने के बाद विराट का पहला पोस्ट, आपने देखा क्या?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 की जीत एक सपने के सच होने जैसी थी, और इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी भावनाओं को शेयर किया. 4 जून 2025 को सुबह 8 बजे शेयर किए गए इस पोस्ट में विराट ने न केवल अपनी खुशी जाहिर की, बल्कि फैंस और इस लंबे सफर को भी याद किया. पोस्ट में उनकी भावुक बातें और ट्रॉफी के साथ उनकी फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया. उनका ये पोस्ट कुछ ही मिनटों में काफी वायरल हो गया.

IPL चैंपियन बनने के बाद विराट का पहला पोस्ट

विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आरसीबी के चैंपियन बनने की कुछ फोटोज शेयर कीं. वहीं, एक फोटो में वह लाल रंग की आरसीबी जर्सी पहने हुए हैं और गर्व से आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को पकड़े हुए हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी टीम, फैंस और इस 18 साल के सफर को याद किया. इस पोस्ट को शुरुआत 1 घंटे में ही 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिले गए.

अपने पोस्ट में विराट ने लिखा, ‘इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमने पिछले 2.5 महीनों में सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. यह सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है. यह इस टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर किए गए हर प्रयास के लिए है. जहां तक ​​आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे अपने दोस्त को उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतजार कराया, लेकिन यह इंतजार के लायक है.’

जमकर चला विराट कोहली का बल्ला

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने पूरे सीजन में 15 मैचों में 657 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे. कोहली का औसत भी 54.75 रहा, और उन्होंने ये रन 144.71 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जो उनकी आक्रामक और स्थिर बल्लेबाजी का सबूत है.

Related Articles

Back to top button