August 7, 2025 6:55 pm
ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से
बिहार

बिहार सीएम अचेत हैं… रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को दी ऐसे तालिबानी सजा

बिहार के गया जी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ग्रामीण डॉक्टर को पेड़ से बांधकर के पीटा गया है. डॉक्टर की इस कदर पिटाई हुई कि अब वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. घटना जिले के गुरपा थाना क्षेत्र की है. वहीं, इस घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है. गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया. 20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है इसलिए जिसकी जहां मर्जी जैसे मर्जी कानून को लोग हाथों में ले रहे है. बिहार में अराजक स्थिति है. मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है. अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है.’

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गयाजी में मंगलवार को एक ग्रामीण डॉक्टर इलाज करने गए थे. इस दौरान ग्रामीण डॉक्टर को बदमाशों ने पकड़ लिया और उसकी एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. करीब आठ से 10 की संख्या में बदमाशों ने ग्रामीण डॉक्टर को पेड़ से बांधकर इस कदर पिटाई की कि वह लहुलूहान हो गया. पूरी घटना जिले के नक्सल प्रभावित गुरुपा थाना क्षेत्र की बताइए जा रही है.

केस वापस लेने का दबाव बना रहे आरोपी

स्थानीय थाना क्षेत्र की निवासी रेप पीड़िता की मां ने बताया कि चार साल पहले गांव के तीन लोगों ने उसकी घर की लड़की के साथ रेप किया था. इस मामले में अभी केस चल रहा है. पिछले 30 मई को इसी मामले में गवाही भी होनी थी. घटना में एक आरोपी पकड़ा भी गया है, लेकिन अन्य सभी फरार हैं. लड़की की मां ने जानकारी दी कि घटना के बाद से ही सारे आरोपी केस वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं.

महिला ने बताया कि मंगलवार को तबीयत खराब हुई तो इलाज के लिए गांव से डॉक्टर जितेंद्र यादव को बुलाया गया. डॉक्टर अभी घर में पहुंचे ही थे कि आरोपियों ने डॉक्टर की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही यह भी कहा कि डॉक्टर इस केस में मदद कर रहा है. आरोपियों का इतने से भी मन नहीं भरा तो वह डॉक्टर को घर के पास ही मौजूद एक पेड़ के पास ले गए और उससे बांध कर जबरदस्त पिटाई कर दी.

कैसे पहुंची पुलिस?

बताया जा रहा है कि बदमाश जब डॉक्टर की पिटाई कर रहे थे, तो उसकी भांजी ने इसे देख लिया. इसके बाद वह घर से भाग कर सड़क पर आई और उसने डायल 112 की गाड़ी को देखा. इसके बाद उसने गाड़ी को रुकवाया और पूरी बात बताई. बच्ची की बात सुनकर डायल 112 की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके के लिए निकली. इधर, पुलिस को आते हुए देखकर मारपीट करने वाले बदमाश वहां से भाग गए. पुलिस ने तत्काल पेड़ में रस्सी से बंधे डॉक्टर को मुक्त कराया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में एडमिट कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इधर पुलिस का कहना है कि घायल को इलाज के लिए गया में एडमिट कराया गया है. मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button