युवती को सुसाईड करने हेतु मजबूर करना आरोपी विवेकानंद साय को पड़ा महंगा, पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
आरोपी के प्रेम संबंध में शादी नहीं करने पर नाराज युवती ने आर्गेनो फास्फोरस कीटनाशक का सेवन कर ली

⏺️ थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम तेलाईन मेन रोड की घटना,
⏺️ आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 108 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज
जशपुर–/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम का प्रार्थी ने दिनांक 16.01.2025 को परिजनों के साथ आकर थाना में सूचना दिया कि इसके परिवार की एक लड़की दिनांक 15.01.2025 को दिन के लगभग 10 बजे खाता में केवाईसी कराने बैंक गई थी, जो देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी उसका मोबाईल नंबर भी स्वीच ऑफ आ रहा था।
➡️दूसरे दिन दिनांक 16.01.2025 को सूचना मिला कि उसके परिवार की युवती का शव एक खेत में पड़ा है, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर मर्ग कायम कर जाॅंच विवेचना में लिया गया। जाॅंच में मृतिका द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया। बिसरा रिपोर्ट का वैज्ञानिक परीक्षण कराने पर मृतिका द्वारा आर्गेनो फास्फोरस कीटनाशक का सेवन करना पाया गया एवं मृत्यू सुसाईडल होना लेख किया गया है। गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि आरोपी विवेकानंद से युवती प्रेम करती थी एवं उसके साथ शादी करना चाहती थी। अलग-अलग जाति का होने से आरोपी विवेकानंद साय द्वारा मृतिका को *”तेरे से शादी नहीं करूंगा, जाओ जो करना है कर लो, मरना है तो मर जाओ”* कहने पर वह मानसिक रूप से पीड़ित होकर आत्महत्या कर ली। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 108 बी.एन.एस. का साक्ष्य पाये जाने पर उसे दिनांक 04.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।