August 5, 2025 11:59 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
दिल्ली/NCR

वंदे भारत या जन शताब्दी में क्या अंतर? यात्रा से पहले आप भी कंफ्यूज, जरूर पढ़ें ये डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन इन दिनों देश के दर्जनों रूट पर चल रही है और लग्जरी के साथ-साथ यह ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित और तेज सफर के मौके भी दे रही है. अभी तक देश में करीब डेढ़ सौ वंदे भारत ट्रेनें रेलवे ट्रैक्स पर दौड़ रही हैं. यह ट्रेनें सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों को जोड़ने का काम कर रही हैं. हालांकि वंदे भारत एक आधुनिक ट्रेन हैं लेकिन इन ट्रेन के आने से पहले शताब्दी एक्सप्रेस को देश की सबसे तेज ट्रेन का तमगा हासिल था. चलिए वर्तमान में जानते हैं दोनों ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाओं और इनके किराए के बारे में.

भारतीय रेलवे की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक मानी जाने वाली शताब्दी को आज भी यात्री बेहद पसंद करते हैं. इस में दो क्लासेस होते हैं और दोनों में ही चेयर कार होता है. इसमें स्लीपर की व्यवस्था नहीं होती है. शताब्दी एक्सप्रेस लंबे वक्त तक भारतीय रेलवे की सबसे तेज ट्रेन रही है हालांकि अब यह तमगा वंदे भारत के पास है. इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को यात्रियों द्वारा खासा पसंद किया जाता है. वहीं वंदे भारत की बात करें तो इसमें भी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास होती हैं. इसमें भी कैटेरिंग की फेसिलिटी है और इसमें कुछ हाई टेक फीचर्स भी शामिल हैं.

वंदे भारत में मिलने वाली सुविधाएं

वंदे भारत नए दौर की ट्रेन है जिसे वर्ल्ड क्लास फेसिलिटीज के साथ रेलवे ट्रैक्स पर दौड़ाया जा रहा है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर होते हैं जो सेंसर्स की मदद से खुलते और बंद होते हैं. इस ट्रेन का वॉशरूम भी बाकी ट्रेन्स की तुलना में हाईटेक और साफ-सुथरा होता है. सीटों की बात करें तो यह रिक्लाइंड होती हैं और एडजस्टेबल भी होती हैं. सभी सीटों के आगे ट्रे सिस्टम भी होता है, ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई फ्री मिलता है. इस ट्रेन की हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि ट्रैक के हिसाब से इसे फुल स्पीड पर दौड़ाया नहीं जाता है. देश में फिलहाल सबसे कम समय में सफर पूरा करने के लिए वंदे भारत ट्रेन को जाना जाता है.

शताब्दी में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

वंदे भारत से तुलना की जाए तो इस ट्रेन को हाई टेक वंदे भारत का ओजी (ओल्ड जनरेशन) मॉडल कहा जा सकता है. इस ट्रेन में भी कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं. लेकिन, अगर इनकी तुलना वंदे भारत की फेसिलिटीज से की जाए तो ठीक नहीं है. क्योंकि, शताब्दी में जो सुविधाएं मिलती हैं वह पुराने जमाने की सबसे बेस्ट सुविधाएं कहीं जा सकती हैं. चेयर कार, एडजस्टेबल सीट्स, पैंट्री कार, ब्रेक फास्ट और लंच की व्यवस्था. इसके अलावा फुली एयरकंडीशन्ड कोच. वंदे भारत के आने से पहले यह ट्रेन भारत की सबसे फास्ट ट्रेन मानी जाती थी. हालांकि अब वंदे भारत की तुलना में इसका सफर थोड़ा धीमा हो गया है और इसके स्टोपेज भी पहले से बढ़े हैं. हालांकि वंदे भारत की तुलना में शताब्दी का टिकट प्राइज काफी कम होता है.

Related Articles

Back to top button