August 7, 2025 10:29 pm
ब्रेकिंग
सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त
टेक्नोलॉजी

Apple देगी हर महीने 17.35 लाख का किराया, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर

दिल्ली और मुंबई में एपल स्टोर खोलने के बाद अब कंपनी के अगले नए स्टोर को लेकर चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. अब हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द मुंबई के बोरीवली (ईस्ट)में अपना एक नया स्टोर खोलने की तैयारी में है. सीआरई मैट्रिक्स और प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, एप्पल इंडिया ने मुंबई के बोरीवली में 12616 वर्ग फुट की जगह लीज पर ली है. मुंबई में एपल का ये दूसरा स्टोर होगा.

मुंबई में खुलने वाला एपल का ये दूसरा स्टोर ओबेरॉय रियल्टी के स्काई सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खोला जाएगा. इनक्लाइन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंपनी का ये लीज एग्रीमेंट 8 मई 2025 को कुल 130 महीने (लगभग 11 वर्ष) के लिए साइन किया गया है.

Apple Borivali Store: कितना है किराया?

इस डील में पांच रिजर्व्ड पार्किंग स्लॉट और 150 वर्ग मीटर का अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिलेगा. बोरीवली स्टोर के लिए कंपनी 17.35 लाख रुपए का रेंट देगी, यही नहीं कंपनी ने स्टोर के लिए 1 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है. इस एग्रीमेंट में रेवेन्यू शेयरिंग क्लॉज भी शामिल है जिसके तहत एपल को शुरुआती 42 महीने में स्टोर राजस्व का 2 फीसदी का भुगतान करना होगा, उसके बाद यह बढ़कर 2.5 फीसदी हो जाएगा.

Apple Store: कब खुला था पहला स्टोर?

याद दिला दें कि अप्रैल 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में एपल का पहला स्टोर खुला था. दूसरा एपल स्टोर दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में ओपन हुआ था. मुंबई और दिल्ली के बाद कुछ समय पहले खबरें आई थी कि एपल ने बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्टोर के लिए लीज साइन की है. बेंगलुरु स्टोर 7998 वर्ग फीट में खोला जाएगा, इस स्टोर के लिए पिछले साल नवंबर में 10 साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया गया है. इस स्टोर के लिए एपल को 17.44 लाख का मंथली रेंट देना होगा.

Related Articles

Back to top button