जिले भर में ईदुल अजहा की नमाज हर्षोल्लास के साथ,,अदा,,की गई

जशपुर –/ जिले भर में ईदुल अजहा की नमाज हर्षोल्लास के साथ,,अदा,,की गई ,,,,,
ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में ईदुल अजहा की नमाज हषोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई ईस अवसर पर जशपुर,,मनौरा,, आस्ता,, बगीचा,,पोगरो,, कांसाबेल,, पत्थलगांव,, कुनकुरी,, जैसे कई स्थानों पर ईदुल अजहा की नमाज हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई और वतन में सुख,, चैन,, शांति,,की दुवा भी की गई,, वहीं कुनकुरी नगर के तहत ईदगाह में नमाज मौलाना असलम क़ादरी के पेश इमामत और अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में ईदगाह में पढ़ी गई और अमन ,,चैन,,सुख ,,,,शांती,, सदभावना,,की भी दुवा किया गया अपने प्रवचन में मौलाना असलम क़ादरी ने कहा कुर्बानी सिर्फ जानवरों को कुर्बानी देना नहीं है ,,,,असल में तो अपनी हर बुराई की कुर्बानी देने का ,,,और परवरदीगार के बारगाह में अकीदत के साथ झुकने का नाम भी कुर्बानी है,, अपनी-अपनी हर तरह की बुराइयों से विमुख हो कर अल्लाह के बारगाह में अकीदत से नतमस्तक होकर रहना भी कुर्बानी है,,
नमाज अदायगी के बाद दुवाएं खैर के बाद एक दुसरे को गले मील मील कर बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई,,और बाद में शहरे खामोशा,,में जाकर,,मरहुमीन के लिए भी दुवा किया गया ईस अवसर पर जिले भर में पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त थे