August 10, 2025 12:37 pm
ब्रेकिंग
विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं MLA अनमोल गगन मान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप एक बार मानसून दिखाएगा रंग, IMD ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का लगाया अनुमान 'हैलो मैं विराट बोल रहा हूं...', जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का नि... युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज नि... 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश, मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां सीएम विष्णुदेव साय ने बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश रक्षाबंधन पर पर्यावरण संदेश: जगदलपुर में वन विभाग ने पेड़ों को बांधी राखी
दिल्ली/NCR

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में वापस लौटी गर्मी, कब शुरू होगा बारिश का दौर; IMD ने बताया

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते दिनों खूब बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद अब एक फिर राजधानी और कई राज्यों में भीषण गर्मी वापस लौट आई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगामी सप्ताह गर्म रहने वाला है.

भारतीय मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावाना मौसम विभाग ने जताई है. आईएमडी का मानना है कि 11 जून तक उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत का मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है.12 जून से मानसून फिर तेजी से आगे बढ़ना शुरू करेगा. फिर जल्द ही मानसून मध्य और पूर्वी भारत में पहुंच जाएगा. इसके बाद बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक पहुंचेगा मानसून

वहीं दिल्ली-एसनीआर की बात करें तो अभी यहां मानसून के पहुंचने में वक्त लगेगा. दिल्ली-एनसीआर में मानसून जून महीने के अंत में पहुंचेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है. भारत में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी थी, जिससे उमीाद जताई जा रही है कि दिल्ली में भी मानसून समय से तीन-चार दिन पहले पहुंच सकता है.

आने वाले दिनों में राजधानी में भीषण गर्मी

अब मानसून कमजोर हो गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब ये दिल्ली में छह से सात दिन की देरी से पहुंच सकता है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अभी दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. शनिवार को दिल्ली में पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. सोमवार को अधिकतम 42 और मंगलवार को 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

Related Articles

Back to top button