August 5, 2025 5:31 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
दिल्ली/NCR

दिल्ली को मिलने वाली है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने बताया- कब से शुरू होगी बारिश?

दिल्ली भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है. अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. यही नहीं, एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, मौसम विभाग ने 11 जून को देर शाम तक बारिश के होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. 11 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 11 जून तक दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी (20-30 किमी प्रति घंटा) भी चल सकती है.

12 जून से बदलेगा मौसम

विभाग के मुताबिक, 12 जून से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दिन से आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इस दिन “हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन” का अनुमान जताया गया है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

13 से 15 जून के बीच गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. 13 से 15 जून के बीच तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश के होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दिनों अधिकतम तापमान के घटकर 37-41 डिग्री सेल्सियस पर आने की संभावना जताई है.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

केवल दिल्ली ही नहीं, समूचे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब और हरियाणा में भी हीटवेव को लेकर चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

राजस्थान में हालात और गंभीर हैं. पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव के साथ ‘वॉर्म नाइट’ (गर्म रातों) की चेतावनी दी गई है. क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश भी इस भीषण गर्मी से अछूते नहीं हैं. पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उत्तर मध्यप्रदेश में भी तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button