July 1, 2025 8:04 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
उत्तरप्रदेश

हिंदू रीति से होगी कुत्ते की शादी, आएंगे 200 बाराती… ‘दुल्हन’ के यहां भी धूमधाम से हो रही तैयारी, दोनों समधी हैं संत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ होने जा रही इस शादी के बारे में जिसने भी सुना, वो हैरान हो गया. यह शादी भी है मेल और फीमेल दो डॉग की. जी है 11 जून यानि बुधवार को इस अनोखी शादी का आयोजन किया जाएगा. ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी. बीते सोमवार को मंडप संस्कार किया गया और आज मायना संस्कार संपन्न हुआ. कल दोनों की धूम धाम से शादी कराई जाएगी.

दरअसल, ये अनोखा मामला मुस्करा विकासखंड के छानी बांध गांव का है, जहां 11 जून को दूल्हा (मेल डॉग) सेवानंद की अनोखी बारात निकलेगी. इस अनोखी बारात में बड़ी संख्या में लोगों को बुलावा भेजा गया है. श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी जिले के गोहांड ब्लॉक के मुशाई मौजा की विचित्र कुमारी (फीमेल डॉग) के साथ की जा रही है. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगी. ये शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

एक साल पहले ही तय हो गया था रिश्ता

मेल डॉग के मालिक संतोषानंद जी की मानें तो उन्होंने अपने पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी संतोष मुनि जी की फीमेल डॉग विचित्र कुमारी से एक साल पहले तय की थी. परिवार की कमी यह दोनों ही पूरा करते हैं. बहुत छोटे से दोनों को पाला गया था. अब जब यह डेढ़ साल के हो गए हैं तो दोनों की शादी बड़े धूमधाम से की जा रही है. डीजे के साथ डांस करते हुए बारात जाएगी और फिर द्वारचार के बाद जयमाल का आयोजन भी होगा. बारातियों के खाने की भी व्यवस्था की जाएगी.

दुल्हन विदा होकर जाएगी दूल्हे के साथ

स्थानीय निवासी सिद्ध राम की मानें तो यह शादी बड़ी अनोखी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के कुत्ते की शादी का समारोह आयोजित हो रहा है. पिछले दो दिन से शादी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. विशाल प्रीति भोज भी करवाया गया, जिसमें सारे ग्रामीणों ने भोजन ग्रहण किया है. अब 11 जून को गाजे-बाजे के साथ दूल्हा सेवानंद की बारात जाएगी, जिसमें लगभग 200 से अधिक बाराती शामिल होंगे. 12 तारीख को सेवानंद अपनी दुल्हन विचित्र कुमारी को बड़ी धूमधाम के साथ विदा कर अपने साथ ले आएगा.

Related Articles

Back to top button