August 6, 2025 1:35 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

कुंडली में था मौत का योग! सोनम ही नहीं, हत्या में एक और लड़की…वो भी सामने आएगी; राजा रघुवंशी के पंडित के दावों ने उड़ाए होश

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मर्डर केस की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही थी. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा के मर्डर की पूरी साजिश रची. हालांकि, पुलिस ने सोनम, राज और वारदात को अंजाम देने वाले तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, राजा रघुवंशी और सोनम की कुंडली देखने वाले पंडित ने बड़ा दावा किया है. पंडित अजय दुबे के मुताबिक, दोनों की कुंडलियों में मंगल दोष था. शादी को लेकर कुंडली मैच नहीं हो रही थी.

पंडित अजय दुबे ने बताया कि राजा की डेड बॉडी आने के बाद परिवार ने मुझसे कुंडली दिखवाई थी. दोनों की कुंडलियों में मंगल दोष था. इस दोष से अपशगुन होता है. कुंडली में ऐसा योग दिख रहा था कि सोनम राजा की हत्या करवा सकती है. अजय दुबे ने ये भी दावा किया कि इस मर्डर केस में दो लड़कियां इन्वॉल्व हैं. मर्डर मिस्ट्री में एक और लड़की का नाम आएगा, जोकि मध्यप्रदेश की ही है. आरोपियों की संख्या और भी हो सकती हैं.

‘शादी के बाद भी राजा सोनम के करीब नहीं आया’

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि मेरे भाई ने सोनम से कहा था कि हम कामख्या मंदिर में दर्शन के बाद ही एक-दूसरे के करीब आएंगे, क्योंकि ये मन्नत थी. लेकिन उसने जो किया, वह किसी शातिर कातिल से कम नहीं था. दोनों को मंगल दोष था. ऐसे मामलों में लड़के की मौत हो जाती है. मगर ये तो प्लान मर्डर था. दोषियों को किसी कीमत पर ज़मानत नहीं मिलनी चाहिए. उन्हें फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए.

राज-सोनम हवाला नेटवर्क से भी जुड़े थे

सूत्रों के मुताबिक, प्रेमी राज और सोनम हवाला नेटवर्क से जुड़े थे. हत्या की साजिश के लिए इस्तेमाल हुए पैसे हवाला के ज़रिए आए थे. राज ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से 50,000 रुपये लिए थे, जिसे हत्या से पहले अपने तीन दोस्तों में बांटा. इन्हीं तीन दोस्तों ने मिलकर राजा की हत्या की. अब जांच में एक और नया नाम जितेंद्र रघुवंशी का सामने आया है, जिसके बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं.

मेघालय के शिलॉन्ग में राजा की हुई थी हत्या

इसी साल 11 मई को इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों असम के कामख्या देवी मंदिर गए. वहां से फिर दोनों हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए. यहीं पर राजा की हत्या हो गई. हत्या का आरोप राजा की पत्नी सोनम, प्रेमी राज और तीन अन्य पर लगा है. पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button