July 6, 2025 8:48 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात

पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है, मृतकों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. मृतकों के आत्मा की शांति के लिए हर धर्म के लोग अपने-अपने रीति रिवाज से प्रार्थना कर रहे हैं. सोमवार की शाम को एक मुस्लिम परिवार क्रैश लैंडिंग साइट पर पुलिस से इस बात की गुहार लगाता नजर आया कि हमें एक रस्म पूरी करनी है इसलिए उस जगह पर जाने दीजिए जहां पर की विमान क्रैश किया था.

पुलिस वालों ने कहा कि वह उन्हें जाने की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि अभी सब कुछ वहां पर सील है और इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है. जब मुस्लिम परिवार ने बताया कि इस विमान हादसे में उनके चार लोगों की मौत हो गई है और आज तीजा है. इस रस्म पूरा करने के लिए हमें वहां जाने की इजाजत दी जाए. जिस पर पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया. उन्होंने कहा कि आप क्रैश साइट के पास जाइए और जो भी रस्म है, उसको पूरा करके फिर वापस आ जाइए.

हादसे में 4 लोगों की मौत

दरअसल जावेद अली का परिवार अपनी मां से मिलने के लिए मुंबई आया था. वह ए-171 विमान से लंदन वापस जा रहा था, जिसमें जावेद उसकी पत्नी मरियम और दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जावेद की मौसी ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि हमारे पास खोने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है. हमारा पूरा परिवार खत्म हो गया है.

आत्मा की शांति के लिए दुआ

उन्होंने कहा कि तीजा की एक रस्म में होती है, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हम दुआ मांगते हैं. हम बस दुआ मांगने आए थे. हमने सोचा जिस जगह पर जावेद का इंतकाल हुआ है, उसी जगह पर बैठकर अगर हम दुआ मांगेंगे तो शायद हमारी दुआ कबूल होगी और हमे भी शांति मिलेगी कि हमने जावेद के लिए कुछ तो किया.

डीएनए की हो रही जांच

दरअसल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक लगभग 100 ऐसे मृतक हैं, जिनका डीएनए सैंपल मैच कर गया है. बावजूद उसके अभी 150 से ऊपर डीएनए सैंपल ऐसे हैं, जिनका मैच होना बाकी है. यही वजह है कि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पूरे काम में थोड़ा वक्त लग रहा है. कई परिवार ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक सदस्य हैं, उन्होंने यह तय किया है कि जब सभी सदस्यों का डीएनए मैच हो जाएगा तो उन सभी का शव एक बार ही लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button