July 6, 2025 5:39 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
गुजरात

पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है, मृतकों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. मृतकों के आत्मा की शांति के लिए हर धर्म के लोग अपने-अपने रीति रिवाज से प्रार्थना कर रहे हैं. सोमवार की शाम को एक मुस्लिम परिवार क्रैश लैंडिंग साइट पर पुलिस से इस बात की गुहार लगाता नजर आया कि हमें एक रस्म पूरी करनी है इसलिए उस जगह पर जाने दीजिए जहां पर की विमान क्रैश किया था.

पुलिस वालों ने कहा कि वह उन्हें जाने की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि अभी सब कुछ वहां पर सील है और इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है. जब मुस्लिम परिवार ने बताया कि इस विमान हादसे में उनके चार लोगों की मौत हो गई है और आज तीजा है. इस रस्म पूरा करने के लिए हमें वहां जाने की इजाजत दी जाए. जिस पर पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया. उन्होंने कहा कि आप क्रैश साइट के पास जाइए और जो भी रस्म है, उसको पूरा करके फिर वापस आ जाइए.

हादसे में 4 लोगों की मौत

दरअसल जावेद अली का परिवार अपनी मां से मिलने के लिए मुंबई आया था. वह ए-171 विमान से लंदन वापस जा रहा था, जिसमें जावेद उसकी पत्नी मरियम और दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जावेद की मौसी ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि हमारे पास खोने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है. हमारा पूरा परिवार खत्म हो गया है.

आत्मा की शांति के लिए दुआ

उन्होंने कहा कि तीजा की एक रस्म में होती है, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हम दुआ मांगते हैं. हम बस दुआ मांगने आए थे. हमने सोचा जिस जगह पर जावेद का इंतकाल हुआ है, उसी जगह पर बैठकर अगर हम दुआ मांगेंगे तो शायद हमारी दुआ कबूल होगी और हमे भी शांति मिलेगी कि हमने जावेद के लिए कुछ तो किया.

डीएनए की हो रही जांच

दरअसल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक लगभग 100 ऐसे मृतक हैं, जिनका डीएनए सैंपल मैच कर गया है. बावजूद उसके अभी 150 से ऊपर डीएनए सैंपल ऐसे हैं, जिनका मैच होना बाकी है. यही वजह है कि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पूरे काम में थोड़ा वक्त लग रहा है. कई परिवार ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक सदस्य हैं, उन्होंने यह तय किया है कि जब सभी सदस्यों का डीएनए मैच हो जाएगा तो उन सभी का शव एक बार ही लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button