July 7, 2025 12:22 pm
ब्रेकिंग
लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें पंजाब में 7-8-9 जुलाई को लेकर जारी हो गई चेतावनी, घर से बाहर न निकले लोग...
पंजाब

पंजाब के लिए राहत भरी खबर, केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पंजाब को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कर्ज सीमा पर की गई कुल कटौती में से पंजाब की करीब 4 हजार करोड़ रुपये की कटौती को बहाल कर दिया है। केंद्र के इस फैसले से पंजाब को कुछ राहत मिलेगी। केंद्र ने 4 हजार करोड़ की कर्ज सीमा की बहाली से राज्य को करीब 3 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने की छूट दे दी है।

Related Articles

यहां यह उल्लेखनीय है कि केंद्र ने पिछले महीने पंजाब की कर्ज सीमा पर 16,477 करोड़ रुपये की कटौती की थी। राज्य सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र भेजकर तथ्य पेश किए थे और 16,477 करोड़ रुपये की कटौती में से 11,500 करोड़ रुपये की कटौती का खंडन किया था। रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अब चालू वर्ष 2025-26 के लिए 4,000 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा बहाल कर दी है, जिसमें से पंजाब सरकार चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान 3,080 करोड़ रुपये का कर्ज जुटा सकेगी, जबकि शेष 920 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में मिल जाएंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शेष 7,500 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा बहाल करने का मामला विचाराधीन रखा है। पंजाब सरकार ने कहा था कि बिजली सब्सिडी समय पर पावरकॉम को हस्तांतरित कर दी गई है और इसके सबूत भी केंद्र को भेजे थे। इन सबूतों की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्रालय ने 4,000 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा बहाल कर दी। हालांकि कुल कर्ज सीमा में 16,477 करोड़ रुपये की कमी की गई। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब की कुल कर्ज सीमा तैयार की थी, जिसके अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान पंजाब की कर्ज सीमा 51,176.40 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के लिए कर्ज सीमा 38,382 करोड़ रुपये है, लेकिन मई में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 21,905 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा कर्ज सीमा में की गई कटौती को बहाल करने के प्रयास शुरू किए गए, जिसमें से अब कर्ज सीमा के चार हजार करोड़ रुपये बहाल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button