August 11, 2025 8:20 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
महाराष्ट्र

मुंबई लोकल ट्रेनों में लगाएं ऑटोमेटिक दरवाजे… बॉम्बे हाई कोर्ट का सुझाव

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई लोकल ट्रेनों से गिरकर यात्रियों की हो रही मौतों को चिंताजनक करार दिया है. साथ ही कोर्ट ने रेलवे को सुझाव दिया कि वह लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे (Automatic Closed Doors) लगाने पर विचार करे. ये दरवाजे फिलहाल मुंबई की एसी लोकल में लगाए गए हैं, जिससे एसी लोकल में ट्रेन से गिरकर मरने की घटनाएं नहीं हो रही है. हाई कोर्ट ने मुंबई की सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाने को लेकर रेलवे और सरकार से जवाब मांगा है.

अदालत का यह बयान उन लगातार हो रही घटनाओं के संदर्भ में आया, जिनमें यात्री चलते ट्रेनों से गिरकर अपनी जान गंवा रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अराध्ये और जस्टिस संदीप मार्ने की डबल बेंच पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो लोकल ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की कमी के चलते हो रही मौतों को लेकर दायर की गई.

9 जून को हुई थी दर्दनाक घटना

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 9 जून की एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिसमें ठाणे जिले के मुंब्रा के पास चलती लोकल ट्रेन से 13 यात्री गिर गए थे, जिसमें 4 की मौत और 9 लोग घायल हो गए थे. मुंबई में रोजाना भारी संख्या में लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं. मुंबई के तीनों मार्ग पश्चिम, मध्य और हार्बर रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन चलती हैं. इसमें मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिले शामिल हैं.

मुंबई में 2 प्रकार की लोकल ट्रेन चलती हैं, जिसमें AC और नॉन AC हैं. टीवी9 के संवाददाता ने मुंबई की AC लोकल ट्रेन से सेफ्टी डोर को दिखाते हुए जायजा लिया. इस दौरान AC लोकल में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में एसी भी है और डोर भी क्लोज होते हैं. हम बेहद सेफ्टी के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करते हैं.

‘जब भीड़ ज्यादा हो जाती है तो…’

वहीं, मुंबई की नॉन AC ट्रेन का किराया बेहद सस्ता होता है. यही वजह है भारी संख्या में लोग मुंबई कि नॉन एसी लोकल ट्रेन में सफर करते हैं. नॉन एसी में सफर करने वाले लोगों का कहना है कि हम इसी में सफर करते हैं लेकिन जब भीड़ ज्यादा हो जाती है तो धक्का-मुक्की होती है. इससे लोग ट्रैक पर गिर जाते हैं. कई बार उनकी मौत भी जाती है.

Related Articles

Back to top button