छत्तीसगढ़
15 हजार रुपये के साथ जूनियर इंजीनियर को ACB ने पकड़ा, अवैध बिजली कनेक्शन के बदले मांगी थी रिश्वत

मुंगेली। जिले स्थित लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
जिले के लोरमी के पास ग्राम पाली निवासी नन्द कुमार साहू ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की थी। उसने अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए सीएसपीडीसीएल लोरमी में आवेदन दिया था। 11 जून को उसके घर में लोरमी के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बिजली जला रहे हो। उसके बाद बिजली के तार को काट दिए। कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की उससे मांग की। बातचीत के दौरान अंत में 15 हजार रुपए रिश्वत में देने की बात तय हुई।