August 5, 2025 4:46 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
खेल

शुभमन गिल बैट पर धागा चिपकाकर क्यों खेल रहे थे, लीड्स टेस्ट में शतक के बाद सामने आया सच

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन कमाल की कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 127 रन बनाए. टेस्ट कप्तानी की पहली ही पारी में शुभमन गिल ने सैकड़ा जड़ दिया. वैसे क्या आप जानते हैं कि गिल को लीड्स टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा था. दरअसल शुभमन गिल का फेवरेट बल्ला टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच के दौरान टूट गया था. केंट, बेकेनहम में हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान गिल ने अपने पसंदीदा बल्ले को नुकसान पहुंचा दिया था लेकिन फिर उन्होंने इंग्लैंड की ही कंपनी से मदद मांगी जो बल्ले ठीक करती है और फिर कुछ ऐसा जादू हुआ कि ये खिलाड़ी लीड्स में शतक जमाने में कामयाब रहा. आइए आपको बताते हैं क्या है ये कहानी.

गिल का बल्ला किसने ठीक किया?

शुभमन गिल का बैट जब टूट गया तो उन्होंने केंट में टूटे बल्लों को ठीक करने वाली कंपनी Cricfix_batservices को मैसेज किया था. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि गिल का बल्ला कैसे टूटा और इसे ठीक करने के लिए क्या किया गया. वीडियो में दुकान के मालिक ने बताया, ‘ये बल्ला एक भारतीय टेस्ट खिलाड़ी का है. जी हां, हम आज भारत के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले को ठीक कर रहे हैं. हमें एक मैसेज मिला कि शुभमन ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बल्ले का टो (निचला हिस्सा) खराब कर लिया था, और उन्हें टेस्ट मैच से पहले इसे ठीक करवाने की जरूरत थी. जैसा कि आप देख सकते हैं, ऐसा लगता है कि ट्रेनिंग के दौरान गिल को एक खतरनाक यॉर्कर का सामना करना पड़ा, जिसके कारण बल्ले में गहरी दरार पड़ गई है.’

ऐसे हुआ गिल का बल्ला ठीक

इस कंपनी ने गिल के बल्ले को ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बल्ले को चमकदार बनाने के लिए बफ और पॉलिश किया. गिल ने टो के कमजोर हिस्से को मजबूत करने के लिए धागे की बाइंडिंग और फैब्रिक फेसिंग लगाने के लिए कहा था जिसे कंपनी ने पूरा किया. बैट ठीक करने वाली कंपनी के मालिक ने कहा, ‘यह है तैयार बल्ला, जो अब बिल्कुल नया दिख रहा है – टो की मरम्मत पूरी हो चुकी है. अगले दिन ट्रेनिंग में गिल को इसे फिर से इस्तेमाल करते देखना बहुत अच्छा लगा. मैं उन्हें आने वाली सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ बता दें शुभमन गिल ने बल्ला ठीक होने के बाद लीड्स टेस्ट के पहले दिन इसे ही इस्तेमाल किया और उन्होंने शानदार शतक लगा दिया. गिल का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान ये पारी खेली. कई लोगों को ऐसा लग रहा था कि गिल कप्तानी के दबाव में बिखर सकते हैं लेकिन पहले दिन नाबाद 127 रन बनाकर वो निखरते दिखे हैं.

Related Articles

Back to top button