July 3, 2025 4:01 pm
ब्रेकिंग
क्या चीन का व्यक्ति बन सकता है दलाई लामा का उत्तराधिकारी? खुद धार्मिक गुरु ने दिया जवाब अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला?
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अकुशल श्रमिकों की मजदूरी को बढ़ा दिया है. सराकर के फैसले के बाद अब न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपये से बढ़कर 425 रुपये कर दी गई है. इस बदलाव के साथ ही सरकार ने दिहाड़ी के अन्य वर्गों में भी मिलने वाली मजदूरी में वृद्धि की है.

इस संबंध में श्रम एवं रोजगार विभाग की सचिव की तरफ से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश में किए गए ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. दिहाड़ी को बढ़ाए जाने के संबंध में सरकार की समिति की बैठक 4 अप्रैल को हुई थी, जिसमें सभी 19 अनुसूचित रोजगारों में सभी श्रेणियों के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि को मंजूरी दी गई थी और सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया था.

जनजातीय क्षेत्रों में 25% की वृद्धि

श्रम एंव रोजगार विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि, जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम मजदूरी के अलावा 25 प्रतिशत की वृद्धि लागू की गई है. बता दें कि अकुशल श्रमिक वह होता है जो ऐसे काम करता है जोकि साधारण हो. इसके लिए बहुत काम व अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है.

किसको कितना मिलेगा?

सरकार ने श्रमिकों की अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग देय तय किया है. इसमें अकुशल श्रमिकों चौकीदार, क्लीनर और वाचमैन के लिए देय राशि को बढ़ाकर 425-12,750 रुपये तक कर दिया है. अर्धकुशल सेनटरी फिटर, पेंटर और माली के लिए 452-13,560 रुपये देने होंगे. बढ़ई, सहायक फायरमैन, वेल्डर कुशल श्रमिक कारपेंटर, प्लम्बर और ट्रैक्टर के लिए 493-14,790 रुपये तक देना होगा.

जबकि ऑपरेटर, चालक, दर्जी उच्च कुशल सर्वेयर और ड्राफ्टमैन के लिए अब 588-17,640 रुपयों तक का भुगतान करना पड़ेगा. तो वही रोड रोलर ड्राइवर निरीक्षक सड़क एवं अन्य, क्लर्क स्टोर कीपर के लिए 493-14,790 रुपये देना होगा जबकि हेड मैकेनिक के लिए 534-16,020 का भुकतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button