July 3, 2025 3:42 pm
ब्रेकिंग
क्या चीन का व्यक्ति बन सकता है दलाई लामा का उत्तराधिकारी? खुद धार्मिक गुरु ने दिया जवाब अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला?
मनोरंजन

अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर

टेलीविजन का मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले 5 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली स्टारर ये सीरियल सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के लिए ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहता है. दुख की बात ये है कि इस शो के कुछ बेहद टैलेंटेड कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी अचानक हुई मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस शोक में डूब गए थे. आइए जानते हैं ‘अनुपमा’ के उन कलाकारों के बारे में, जो अनुपमा का सफर अधूरा छोड़कर चले गए.

1. ऋतुराज सिंह (यशपाल)

फिल्म से लेकर टीवी तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले ऋतुराज सिंह ने सीरियल ‘अनुपमा’ में यशपाल का किरदार निभाया था. यशपाल एक कैफे के मालिक थे और अनुपमा के बॉस बने थे. अपनी सहज एक्टिंग से ऋतुराज ने इस किरदार में जान डाल दी थी. फरवरी 2024 में 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से पैंक्रियास से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

2. नितेश पांडे (धीरज कपूर)

‘अनुपमा’ के फैंस को तब भी बड़ा झटका लगा था जब एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया था. नितेश ने शो में धीरज कपूर का किरदार निभाया था, जो अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के दोस्त थे. रुपाली गांगुली के इस शो में उनका किरदार बेहद पॉजिटिव था. मई 2023 में 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से नितेश पांडे का निधन हो गया. वो रुपाली के बहुत अच्छे दोस्त भी थे.

3. माधवी गोगटे (अनुपमा की मां)

सीरियल की शुरुआत में अनुपमा की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माधवी गोगटे भी अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को बखूबी निभाया था. नवंबर 2021 में 58 साल की उम्र में कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था. उनके निधन पर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली समेत कई कलाकारों ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

Related Articles

Back to top button