August 6, 2025 5:47 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, इन परिवारों को मिली राहत…

चंडीगढ़: पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अनुसूचित जाति (एस.सी.) समुदाय से संबंधित 505 परिवारों को लगभग 8 करोड़ 72 लाख रुपए की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसी अवसर पर “आशीर्वाद स्कीम” के तहत भी 140 लाभार्थियों को कुल 71.40 लाख रुपये की राशि (यानी प्रत्येक को 51,000 रुपये) के मंजूरी पत्र भी दिए गए।

इस मौके पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद कर रही है। सरकार की कोशिश है कि समाज के हर तबके को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार पिछड़े और कमजोर वर्गों को इस तरह की राहत मिली है। यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि पहली बार राज्य का बजट आम आदमी की भलाई के लिए रखा गया है। सरकार सरकारी खजाने का हर एक पैसा जनहित में खर्च कर रही है।

यह कर्ज माफी पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम (PSCFC) द्वारा वितरित किए गए सभी कर्जों पर लागू होगी, जिससे एस.सी. समुदाय और दिव्यांग वर्ग के कर्जदारों को बहुत जरूरी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि PSCFC द्वारा 31 मार्च 2020 तक वितरित किए गए सभी कर्जों पर यह छूट दी गई है। इसके अंतर्गत सरकार इन लाभार्थियों को ‘कोई बकाया नहीं’ प्रमाण पत्र भी जारी कर चुकी है। 30 अप्रैल 2025 तक के मूलधन, ब्याज और दंडात्मक ब्याज समेत पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा PSCFC को चुकाई जाएगी। कर्ज माफी के बाद निगम के नियमों के अनुसार कर्ज लेने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की वसूली की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button