July 8, 2025 10:30 pm
ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम
खेल

यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत

भारतीय क्रिकेटर यश दयाल बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत FIR हुई है. IPC की ये धारा गैर-जमानती है. इसके तहत यश दयाल को 10 साल की जेल भी हो सकती है. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लड़की ने यश दयाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि शादी के नाम पर यश दयाल ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की ने अपने आरोपों के संदर्भ में व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो जैसे सबूत भी पेश किए हैं, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है.

यश दयाल को हो सकती है जेल

पुलिस ने फिलहाल यश दयाल पर लगाए पीड़िता के आरोपों की जांच शुरू नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई पीड़िता के मेडिकल टेस्ट होने और मजिस्ट्रेट के सामने कानूनी तौर पर उसके बयान के दर्ज के बाद ही शुरू होगी. पुलिस की कार्रवाई के तहत यश दयाल गिरफ्तार भी हो सकते हैं. जांच में अगर यश दयाल पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं और वो दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है.

पीड़िता ने आरोपों में इन बातों का भी किया जिक्र

पीड़ित लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली बताई जा रही है. उसने पुलिस में यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए बताया कि वो क्रिकेटर के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने ये भी दावा किया है कि यश दयाल के परिवार वालों ने भी उसे शादी का आश्वासन दिया है. उसका यश दयाल के घर आना-जाना लगा रहता था. हालांकि, अभी तक ना तो यश दयाल और ना ही उनके परिवार की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने आया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है.

यश दयाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कपाने के लिए पीड़ित लड़की ने पहले 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी. लेकिन वहां कोई सुनवाई ना होता देख उसने 21 जून को CM हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी.

Related Articles

Back to top button