August 6, 2025 9:47 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

Students के लिए अहम खबर, फीस का नया शेड्यूल जारी

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) व पी.यू. से संबंधित कालेजों की हर वर्ष एग्जामिनेशन फीस बढ़ती है। हर बार की तरह इस बार भी करीब पांच फीसदी फीस बढ़ौतरी का शैड्यूल आ गया है। पिछले वर्ष 2024-25 सैशन से 2025-26 सैशन के लिए एग्जामिनेशन की फीसों में 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है। इनके अलावा पी.एचडी., रिएवालूशन फीस, डुप्लीकेट रोल नंबर फीस, एग्जामिनेशन सेंटर फीस, व कांफिडेंशियल की फीस भी बढ़ी है।

ध्यान रहे कि इससे पहले विभिन्न कोसों की नए सैशन के दौरान एडमिशन फीस पांच फीसदी के करीब बढ़ती रही है। अब एग्जामिनेशन फीस व अन्य फीसें भी बढ़ी हैं। यह फीसें रूटीन के चार्जिस के हिसाब से बढ़ाई गई हैं। हालांकि अभी जुलाई माह से सैशन के पहले सिमैस्टर की शुरूआत होगी, वहीं दिसंबर माह में परीक्षाएं होंगी। जिसके लिए एग्जामिनेशन फार्म पहले ही भरे जाते हैं।

इनके अलावा रिएवालूशन फीस 790 रुपए, कांफिडेंशियल रिजल्ट 600, डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टीफिकेट 840, एग्जामिनेशन सैटर 2370 रुपए, डुप्लीकेट रोल नंबर 600 रुपए, नाम करैक्शन 2240 रुपए, डेट ऑफ बर्थ 6050 रुपए फीस रखी गई है। इनकी फीसों में भी करीब 5 फीसदी तक की बढ़ौतरी हुई है।

Related Articles

Back to top button