August 7, 2025 2:50 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
उत्तरप्रदेश

IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में हंगामा; की ये मांग

आईआईटी बीएचयू में छात्रों की निजता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पढ़ने वाले एम.टेक के छात्र पर अन्य छात्रों के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. कैंपस के छात्रों ने बताया कि नहाने के दौरान उनका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया गया. इसको लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने देर रात लंका थाने पर हंगामा किया.

छात्रों ने अपनी निजता का उल्लंघन का हवाला देते हुए थाने में शिकायत दी है. मामला आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल का है. आरोप है कि छात्रों के नहाने का वीडियो एमटेक कर रहे एक छात्र द्वारा बनाया गया है. करीब 15 वीडियो छात्र के पास से बरामद हुआ है.

आईआईटी मैनेजमेंट ने क्या कहा?

छात्रों ने जब घटना की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी तो, आईआईटी बीएचयू ने अपनी तरफ से मामले को लेकर फिलहाल इतना कहा कि मामले की जांच हो रही है. आईआईटी बीएचयू के प्रॉकटोरियल बोर्ड ने सभी वीडियो जब्त कर लिए हैं. उस छात्र की पहचान भी हो गई है, जिसने ये वीडियो बनाए हैं. फिलहाल आईआईटी प्रशासन इस मामले में जांच कर रही है.

वीडियो को बेचने की आशंका

घटना के बाद, करीब 50 की संख्या में छात्र लंका थाना पहुंचे और शिकायत की है. शिकायत में, बाथरूम में फोन रखकर लड़कों के नहाते हुए वीडियो बनाने की बात कही गई है. लंका थाना प्रभारी ने सबूतों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. इस बीच छात्रों ने प्राइवेट वीडियो को शेयर करने और बेचने की भी आशंका जताई है.

तीन फ्लोर पर लगाए थे कैमरे

बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस मामले में बहस चल रही है. एक छात्र ने लिखा कि पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र के मोबाइल फोन में लड़कों के नहाने के वीडियो मिले हैं. ये सारे वीडियो हॉस्टल के आठवें, नौवें और 10वें फ्लोर के कमरों के बाथरूम में कैमरे लगाकर रिकॉर्ड किए गए.

आईआईटी बीएचयू की डिसिप्लिनरी एन्ड पनिशमेंट कमिटी के रुख पर ही मामले में आगे की कार्रवाई होनी है. छात्रों के शिकायत के बाद पुलिस और आईआईटी प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

Related Articles

Back to top button