August 5, 2025 9:27 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला

गुना।  बमोरी तहसील के विशनवाड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंखवारा गांव के ग्रामीण इन दिनों गंभीर जल संकट और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने की दोहरी मार झेल रहे हैं। गांव में पेयजल का कोई स्वच्छ स्रोत न होने के कारण लोग नाली और पोखर का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर गांव की कई महिलाएं दूषित पानी की बोतलें लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचीं और जिला प्रशासन के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई।

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही सबके सामने गंदा पानी पीकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और कलेक्टर से सीधा सवाल किया कि क्या वे ऐसा दूषित पानी पी सकते हैं। महिलाओं ने बताया कि गांव में न तो कोई ट्यूबवेल है और न ही हैंडपंप, और तो और नल-जल योजना भी अब तक उनके गांव तक नहीं पहुंच पाई है। पेयजल के साथ-साथ, महिलाओं में इस बात को लेकर भी गहरा आक्रोश था कि उनके गांव में अधिकांश पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है।

हालांकि, जनसुनवाई के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल ने महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल गांव में पानी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और जल्द ही पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा और उन्हें इस गंभीर समस्या से निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button