Driving License बनवाने वालों को झटका, खड़ी हुई नई समस्या

लुधियाना : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए बहुत जरूरी खबर सामने आई है। गवर्नमैंट कॉलेज परिसर में स्थित ड्राइविंग ट्रैक पर मंगलवार को तकनीकी खामी आने के कारण सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ड्राइविंग टैस्ट से जुड़ा सारा कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा। इस दौरान अपने निर्धारित समय पर टैस्ट देने पहुंचे दर्जनों आवेदकों को घंटों धूप में इंतजार करना पड़ा और कई को बिना टैस्ट दिए वापस लौटना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, ड्राइविंग ट्रैक पर लगे सिस्टम में अचानक तकनीकी दिक्कत आ गई थी, जिससे टैस्टिंग प्रक्रिया प्रभावित हो गई। हालांकि संबंधित अधिकारियों ने समस्या को दूर करने के लिए तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया और करीब दोपहर 2 बजे के बाद ही कामकाज बहाल हो सका। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी समस्या अनायास उत्पन्न हुई थी, जिसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया गया। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।