August 6, 2025 12:25 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

सैर पर निकले व्यक्ति की चीखने-चिल्लाने के आवाजें सुनकर बाहर दौड़ा परिवार, मंजर देख उड़े होश

लुधियाना : जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सैर पर निकले एक व्यक्ति की लूट की नीयत से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत रात व्यक्ति सैर पर निकला जिसे स्कूटी सवार बदमाशों ने घेर लिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की तिलकराज (उम्र 45 साल) निवासी गुज्जर भवन गांव मेहरबान के रूप में हुई है। वारदात के दौरान बदमाश मृतक से मोबाइल फोन व कैश लेकर फरार हो गए।

मृतक के बेटे ने बताया कि उसका पिता 2 महीने से बीमार चल रहा था, जिस कारण वह घर पर रहते थे। गत रात वह खाना खाकर करीब 10 बजे मां कमला देवी के साथ घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच उनकी मां किसी कारण घर के अंदर आ गई और पिता सैर पर निकल गए। तभी घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें स्कूटी सवार बदमाशों ने घेर लिया। इस दौरान  बदमाशों ने पेट में चाकू घोंप कर उनसे मोबाइल व 1200 रुपए कैश छीनकर फरार हो गए। बेटे ने बताया कि पिता के चीखने-चिल्लाने के आवाजें सुनकर मां और हम भाई घर के बाहर भागे। लेकिन तब तक बदमाशों मौके से फरार हो चुके थे।

बताया जा रहा है कि, घायल व्यक्ति को लोगों की मदद से तुरन्त सिविल अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में तिलकराज ने दम तोड़ दिया। पत्नी ने बताया कि उसका पति हरियाणा से लुधियाना में करीब 4 महीने पहले ही आए थे। लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण वह घर पर ही रहते थे। वहीं उनके 3 बेटे अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button