August 6, 2025 6:49 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा की धमकियां; कारोबारी शाहजेब सुसाइड ने क्यों की हत्या?

लखनऊ के गुडंबा के टेढ़ी पुलिया स्थित सैनिक प्लाजा में रीयल एस्टेट कारोबारी शाहजेब शकील की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने शाहजेब को धमकियां दीं, वसूली की, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए उकसाया. एलके तोमर पर आठ बीघा जमीन के लिए पैसे लेकर हड़पने और रजिस्ट्री किसी और के नाम कराने का गंभीर आरोप है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसीपी गाजीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह के मुताबिक, शाहजेब के भाई शाहनवाज शकील ने गुडंबा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. शाहनवाज ने बताया कि शाहजेब ने आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर, एके सिंह, संजय तिवारी और मोहम्मद अफजल इकराम को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इसके अलावा रवि शंकर सिंह, गीता अवस्थी, वीके सिंह, अस्थे अवस्थी, इमरान अहमद और मोहम्मद अरशद पर बार-बार घर आकर पैसे की वसूली करने, धमकियां देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

15 करोड़ के कर्ज और मानसिक तनाव का दबाव

भाई शाहनवाज के अनुसार शाहजेब ने बाराबंकी में किसान पथ के पास आठ बीघा जमीन पर साइट डेवलप की थी, लेकिन लैंड यूज न बदल पाने के कारण वह खरीदारों को कब्जा नहीं दे सके. इससे उन पर पैसे वापस करने का दबाव बढ़ता गया. शाहजेब ने वीडियो में बताया कि वह 15 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे थे और अपनी डायबिटीज से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एलके तोमर और अन्य लोग बार-बार घर आकर गाली-गलौज और धमकियां देते थे. 30 जून को भी कुछ लोग उनके घर वसूली के लिए आए थे, जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

फेसबुक लाइव में लगाई थी मदद की गुहार

शाहजेब ने 9 जुलाई को अपने सैनिक प्लाजा स्थित ऑफिस में गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी. आत्महत्या से पहले उन्होंने दो वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किए, जिनमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और कई फिल्मी हस्तियों से अपने परिवार के लिए 25-30 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की गुहार लगाई. वीडियो में उन्होंने अपनी बेटी की बीमारी और कर्ज के दबाव से टूटने की बात कही.

गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाहजेब के मोबाइल को कब्जे में लेकर उसकी डिटेल खंगाली जा रही है ताकि प्रताड़ना और लेनदेन से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस पहले पीड़ित पक्ष और फिर आरोपियों के बयान दर्ज करेगी. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. प्रारंभिक जांच में कर्ज और मानसिक तनाव को आत्महत्या का प्रमुख कारण माना जा रहा है.

शाहनवाज ने बताया कि आरोपियों ने शाहजेब को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी थी. कई बार घर पर आकर अभद्रता की गई, जिससे शाहजेब पूरी तरह टूट गए थे. परिवार का कहना है कि अगर समय पर मदद मिलती, तो शायद यह कदम न उठता. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

Related Articles

Back to top button