August 5, 2025 8:56 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
पंजाब

सचखंड श्री दरबार साहिब में Blast की धमकी के बाद पुलिस का Action, लोगों से की जा रही अपील

अमृतसर: श्री दरबार साहिब को बम से उड़ने की धमकी भरी ईमेल आने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। एक तरफ एस.जी.पी.सी. की टास्क फोर्स गुरुद्वारा परिसर में पूरी तरह सतर्क हो गई है, वहीं दूसरी तरफ कमिश्नरेट पुलिस ने श्री दरबार साहिब के बाहर व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि एक ईमेल मिली है जिसमें आर.डी.एक्स. से श्री दरबार साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है और ई-मेल में समय के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। ई-मेल से यह लग रहा है कि डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि धमकी के बाद श्री दरबार साहिब परिसर में सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं।

एस.जी.पी.सी. टास्क फोर्स को संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु की पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व उस पर काबू पाया जा सके। ई-मेल के बारे में पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है और अब यह ई-मेल किसने व कहां से भेजी है, उसके बारे में जांच चल रही है।

क्या कहना है पुलिस कमिश्नर का?

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि ई-मेल के जरिए श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी आने के बाद सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। थाना कोतवाली में केस दर्ज किए जाने के साथ-साथ स्टेट साइबर क्राइम एजेंसियों को बारीकी के साथ मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल श्री दरबार साहिब के बाहर व आस-पास के क्षेत्र में हम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ-साथ कमांडो फोर्स व भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस तरह से ई-मेल भेजना किसी शरारती तत्व का काम लगता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह अधिकतर साउथ इंडिया की बात कर रहा है, जिसमें श्री दरबार साहिब में ब्लास्ट करने की भी धमकी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है, इसलिए किसी भी शहर वासी को घबराने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button