August 5, 2025 7:22 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक, PWD ने सभी अधिकारियों को जारी किए सख्त निर्देश

भोपाल : लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी पर सख्ती बरतने का फैसला कर लिया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना और बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्देश 14 जुलाई 2025 को विभाग के उप सचिव नियाज अहमद खान द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अक्सर यह देखा गया है कि कई अधिकारी बिना सूचना के भोपाल या अपने कार्यस्थल से बाहर चले जाते हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं। साथ ही शासन द्वारा मांगी गई जानकारी समय-सीमा में उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है।

PunjabKesari

किन अधिकारियों को लेनी होगी अनुमति?

  • प्रमुख अभियंता
  • मुख्य अभियंता
  • अधीक्षण यंत्री
  • कार्यालय यंत्री स्तर के अधिकारी को अपने उच्च पदस्थ अधिकारी जैसे प्रमुख सचिव या प्रमुख अभियंता से पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ना होगा।यदि कोई भी अधिकारी यह नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्य की सुचारू प्रक्रिया बनी रहे और जवाबदेही तय की जा सके।

Related Articles

Back to top button