August 7, 2025 5:47 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मौसम पर बड़ा अपडेट, 30 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट; कब मिलेगी राहत

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना जताई है। वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़, वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं। विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

इस सिस्टम से हो रही बारिश

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर झारखंड और उससे लगे दक्षिण बिहार के ऊपर स्थित है। यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इन मौसम प्रणालियों के चलते बारिश की गतिविधि बढ़ गई है और बारिश मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

24 घंटों में यहां इतना बरसा पानी

प्रदेश में सबसे ज्यादा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 118.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं बिलासपुर में 85.2 मिमी, बलौदाबाजार-भाटापारा में 102 मिमी, जशपुर में 31.5 मिमी, सरगुजा में 42.3 मिमी, सूरजपुर में 58 मिमी, कोरिया में 52 मिमी, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में 26 मिमी, गौरेला-पेंड्रा मरवाही में 22.6 मिमी, कोरबा में 45.2 मिमी, रायगढ़ में 38.7 मिमी, मुंगेली में 63 मिमी, जांजगीर-चांपा में 53.8 मिमी, सक्ती में 40.2 मिमी, महासमुंद में 51 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 27.3 मिमी, रायपुर में 56.6 मिमी, दुर्ग में 49.6 मिमी, बेमेतरा में 33.6 मिमी, कबीरधाम में 31.3 मिमी, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 32.8 मिमी, राजनांदगांव में 59 मिमी, गरियाबंद में 23 मिमी बारिश हुई है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button