August 7, 2025 5:47 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
बिहार

पटना के पारस अस्पताल में घुसे बदमाश, इलाज के लिए आए कैदी को गोलियों से भून डाला… मौत

बिहार में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. इस बात का अंदाजा पटना से आई इस खबर से लगाया जा सकता है. अपराधी पटना के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक कैदी पर गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जिसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था.

ये घटना 16 जुलाई की है. जहां गुरुवार को सुबह-सुबह अपराधियों ने पटना की बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने चंदन मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. चंदन मिश्रा के ऊपर हत्या का आरोप है. अस्पताल में जैसे ही गोलियां चली वहां हड़कंप मच गया. मरीज इधर-उधर भागने लगे.

इलाज के लिए आए कैदी की हत्या

शहर के व्यस्त इलाके में और एक बड़े अस्पताल में अचानक हुई फायरिंग की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चार अपराधी घुसे थे, जिन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. चंदन मिश्रा अपने परिजनों के साथ इलाज कराने के लिए आया था और तभी उस पर फायरिंग कर दी गई और उसकी मौत हो गई.

हत्या के मामले में जेल में बंद था मृतक

मृतक चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह एक हत्या के मामले में ही जेल में बंद था. लेकिन हाल ही में उसकी तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में वह इलाज कराने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था. लेकिन यहां उसकी गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे.

Related Articles

Back to top button