August 3, 2025 8:03 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
विदेश

अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप, हिलते घर और गाड़ियों का वीडियो वायरल

अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 रही. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. हालांकि इसे कुछ ही घंटों के बाद वापस ले लिया गया. इस भूकंप का केंद्र अलास्का के पॉपोफ आइलैंड पर सैंड पॉइंट के पास था, जिसका केंद्र जमीन से 36 किलोमीटर नीचे था.

अलास्का भूकंप के लिहाज से सबसे सक्रिय राज्य है. यह घटना प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिका प्लेट के टकराव के कारण हुई. सुनामी का खतरा टल गया है, पर भूकंप से हुई क्षति की जानकारी अभी नहीं आई है. इससे पहले 16 जुलाई को भी अलास्का में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

भूकंप के बाद, Alaska Earthquake Center ने तटीय अलास्का के कुछ इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी. हालांकि, लगभग एक घंटे बाद, खतरा कम होने पर चेतावनी को केवल रद्द कर दिया गया. बाद में, मौसम एजेंसी ने सभी सुनामी चेतावनियां, सलाह, निगरानी या खतरे रद्द कर दिए.

वीडियो में साफ दिखे भूकंप के झटके

अलास्का अर्थक्यूक सेंटर की तरफ से भूकंप के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो के साथ लिखा कि हमें भूकंप का यह वीडियो सैंड पॉइंट के एक निवासी ने भेजा. यह भूकंप के केंद्र से लगभग 50 मील दूर है. हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपने अनुभव हमारे साथ शेयर किए हैं. इससे दूसरों को समझने में मदद मिलती है कि भूकंप कैसा होता है और वे बेहतर तैयारी कर सकते हैं. जिस वीडियो को सेंटर की तरफ से पोस्ट किया गया वह महज 6 सेकंड का है. हालांकि इसमें भूकंप के कारण पार्किंग में खड़ी कारों को साफ तौर पर हिलते हुए देखा जा सकता है.

अलास्का में लगते रहते हैं भूकंप के झटके

अलास्का में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप से बचने के लिए लोग सड़कों पर जमा हो गए. अलास्का में अक्सर ही भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो दुनिया के लगभग 11% भूकंप अलास्का में ही आते हैं. इस भूकंप से पहले 16 जुलाई को भी झटके महसूस किए गए थे.

Related Articles

Back to top button