August 5, 2025 11:54 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
दिल्ली/NCR

दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शुक्रवार को 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकियां मिली है. बेंगलुरु के कम से कम 40 स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं. वहीं, दिल्ली में भी लगभग 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद बेंगलुरु के सभी स्कूलों में तलाशी दल और जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली में शुक्रवार सुबह, सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी स्थित द सॉवरेन स्कूल समेत लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां दी गईं.

बेंगलुरु के स्कूलों को मिली बम की धमकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी समेत कई इलाकों के प्राइवेट स्कूल बम की धमकी वाले संदेशों के निशाने पर थे. बेंगलुरु शहर पुलिस ने अलर्ट मिलने पर स्कूलों में कई टीमें तैनात की हैं.

मेल के जरिए दी धमकी

‘स्कूल के अंदर बम’ लिखा ईमेल roadkill 333@atomicmail.io से कई संस्थानों को भेजा गया था. बम की धमकी वाले मेल में आगे दावा किया गया था कि स्कूलों में टीएनटी छिपाया गया है. साथ ही हिंसक तरीके से बताया गया था कि छात्रों के साथ क्या होगा.

मुंबई के स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली और बेंगलुरु के साथ ही मुंबई के स्कूल को भी धमकी मिली है. मुंबई के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले महीने भर में 1 दर्जन से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कांदिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी मिली है. हालांकि, जांच में कुछ नहीं मिला है.

मुंबई के कांदिवली इलाके स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सिर्फ यही नहीं, दो अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. सभी धमकियां ईमेल के माध्यम से भेजी गई थीं. धमकी मिलते ही कांदिवली पुलिस और बम शोध पथक मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी धमकी करार दिया है, हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन धमकी भरे ईमेल्स के पीछे कौन है और इनका मकसद क्या था.

एक हफ्ते में 100 स्कूलों को मिली धमकी

शुक्रवार को बम धमकियों के साथ, भारत भर के लगभग 100 स्कूलों को धमकी भरे संदेश मिले हैं. इनमें से 60 स्कूल दिल्ली के हैं. पिछले हफ्ते, दिल्ली भर के 60 स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं. ये धमकियां, जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया, एन्क्रिप्टेड नेटवर्क और वीपीएन से भेजी गई थीं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, डार्क वेब पर किसी को ट्रैक करना शीशों से भरे कमरे में परछाईं का पीछा करने जैसा है. जैसे ही आपको लगता है कि आपको कोई सुराग मिल गया है, वह गुमनामी की एक और परत के पीछे गायब हो जाता है.

दिल्ली के स्कूलों में लगातार आ रही यह धमकियां बच्चों, टीचर्स और पेरेंट्स के बीच बैचेनी और दहशत फैला रही है. इसको लेकर जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button