August 6, 2025 5:56 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
बिहार

छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत

बिहार के गया में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के चंदाचक गांव में एक महिला को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला का नाम मिंता कुमारी है और उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. सांप एक कंघी में लिपटा था, जो घर के छप्पर पर रखी हुई थी.

मिंता रोज़ की तरह सुबह-सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी. उसने जैसे ही छप्पर पर रखी कंघी उठाई, सांप ने झपट कर डस लिया. देखते ही देखते जहर पूरे शरीर में फैल गया. परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घर में पसरा मातम

मिंता की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. पति और बच्चे बदहवास हैं, घर का माहौल मातम में डूबा हुआ है. गांववालों की आंखों में भी इस दर्दनाक हादसे के बाद आंसू थम नहीं रहे.

गांव के सरपंच श्रवण कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में जहरीले जीव-जंतु अक्सर घरों में घुस जाते हैं. खासकर छप्पर, लकड़ी के ढेर और झाड़ियों में सांप जैसे जीव छिपे हो सकते हैं. इसलिए किसी भी वस्तु का उपयोग करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.

क्या बोले सरपंच?

सरपंच श्रवण कुमार ने कहा कि यह हादसा न केवल एक परिवार की निजी पीड़ा है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है. थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और सतर्कता को प्राथमिकता देने की ज़रूरत है. समय पर छप्परों की सफाई, घर के चारों ओर फिनाइल या चूने का छिड़काव और बच्चों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.

Related Articles

Back to top button