August 6, 2025 5:48 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी केस में लीक कॉल रिकॉर्डिंग सुन भाई बोला- सोनम का पूरा परिवार… CBI जांच की मांग

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने लीक रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद कहा- सोनम का पूरा परिवार केस में शामिल है. अब इस मामले की सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए. तभी सारा सच सामने आएगा. उन्होंने मेघालय पुलिस की कार्रवाई पर भी सलाव उठाए. दरअसल, सिलोम जेम्स समेत कई आरोपियों को जमानत मिलने के बाद विपिन का ये बयान सामने आया है

विपिन ने कहा कि मेघालय पुलिस की जांच में कोई कमी रही होगी इसलिए इन्हें इतनी जल्दी जमानत दे दी गई. इस मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए. विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि सोनम के साथ उसका पूरा परिवार मिला हुआ है और अब उसकी जमानत की कोशिशें चल रही हैं. राजा के भाई ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने से पता चला है कि सोनम अपने परिवार के साथ बातचीत कर रही है.

दावा किया जा रहा है कि एक पत्रकार ने शिलॉन्ग के पुलिस अधिकारी से फोन पर बातचीत की जिससे यह पता चला कि जेल से सोनम अपने परिवार से बातचीत करती है. हालांकि, Tv9 भारतवर्ष इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. विपिन ने कहा- सोनम के परिवार का कहना था कि उनकी सोनम से बात नहीं होती है, लेकिन यह झूठ निकला. सोनम चार-पांच बार बात कर चुकी है.

विपिन बोले- मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद चार सप्ताह से बात कर रहे थे. इनका पूरा परिवार मिला हुआ है. इन्होंने वकील किया है. वो सोनम की जमानत की कोशिश में लगे हैं. पहले सोनम ने राजा को धोखा दिया. अब उसका भाई हम सबको धोखा दे रहा है.

राजा की 23 मई को हुई हत्या

राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून पर गुवाहाटी और शिलॉन्ग के लिए निकल गए थे. 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. काफी तलाश के बाद 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी. कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया था।.आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा के साथ हत्या की साजिश रची और उसके तीन दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया.

सिलोम जेम्स को मिली जमानत

शिलॉन्ग की एक अदालत ने इंदौर के राजा रघुवंशी की सोहरा में हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार इंदौर के एक प्रॉपर्टी डीलर को जमानत दे ही है. इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर के पास से मृतक की पत्नी सोनम के सोने के आभूषणों सहित अन्य सामान और एक पिस्तौल बरामद की गई थी. यह भी आरोप है कि सोनम हत्या के बाद इंदौर लौटने पर जिस फ्लैट में छिपी थी, उसकी व्यवस्था जेम्स ने ही की थी. अधिकारी ने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपियों, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार उर्फ बलिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद जमानत मिल चुकी है.

Related Articles

Back to top button