पंजाब
Punjab के Highway पर रहस्यमय हालात में 6 गायों की मौ+त , Petrol Pump से लेकर…

रामपुरा फूल: बठिंडा-बरनाला हाईवे पर स्थित रिलायंस पैट्रोल पंप से लेकर मौड़ चौक तक रहस्यमय हालात में 6 गायों की मौत हो गई। गौ सुरक्षा सेवादल पंजाब के अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप से लेकर मौड़ चौक तक कई मृत गाय पड़ी हैं।
जब सेवादल की टीम ने घटनास्थल या जाकर देखा तो ऐसा लग रहा था कि गायों को किसी ने बेरहमी से चलती गाड़ी से सड़क पर फेंका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात वाहन व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी में अनाथ गौ आश्रम व नंदी गौशाला के सहयोग से 6 गौवंशों का पेस्टमार्टम करवाया गया।